झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा – बड़ चौराहा स्थित विंध्यवासिनी मंदिर से पूजन अर्चन के साथ ही दिव्य झांकी सजाई गई ।झांकी में राम ‘लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता हनुमान के साथ बाली और सुग्रीव भी दिखाई दिए । दिव्य झांकी और मंगल कलश यात्रा बड़ चौराहा से होते हुए हनुमान मंदिर फिर बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर और दुर्गा मंदिर से ग्राम के बीचो-बीच स्थित माता खेर माई मंदिर पहुंची । जहां विशेष संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरती और प्रसाद वितरण किया गया ।
जगह-जगह पूजा पाठ हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ प्रसाद वितरण आयोजित किए गए । मवई से 4 किलोमीटर दूरमुड़िया पाठ मंदिर में भीपूजन हवन एवं भंडारे का आयोजन किया ।रात्रि 8:30 बजे सेखेर माई मंदिर में भजन संध्या रामायण एवं कीर्तन आयोजित किया गया ।दीपावली की तरह दीप सजाए गए आतिशबाजी और जयकारे के साथ सारा वातावरणभक्ति मय रहा ।