दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां शिविर में मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के दलों की सहभागिता रही। रानी दुर्गावती
विश्वविद्यालय जबलपुर के शिविर दल में दल प्रमुख के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक माधोपुर के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शिक्षक राजीव मिश्र ने भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन
किया। शिविर में रैली, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से सामाजिक जागरूकता के
संदेश दिए गए। एनएसएस के उभरते सितारों के रूप में मिश्र का नाम उद्घोषित किया गया । शिविर में
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा सर्वाधिक मैडल प्रदान
किए गए। शिविर में डॉ. आर. के. विजय राज्य एनएसएस अधिकारी, राहुल परिहार संचालक, डॉ. आर.
के. मेहरा विश्वविद्यालय संगठक, प्रोफेसर रविंद्र नाफड़े, डॉक्टर अभिलाष चौरसिया शामिल थे। डॉ. देवांशु
गौतम ने स्वयंसेवकों के चयन में अहम भूमिका निभाया । विश्वविद्यालय के शिविर दल की इस उपलब्धि
पर डॉ. बी एल झारिया, शिक्षक शक्ति पटेल एवं प्राचार्य एच. एल. पटेल ने बधाई प्रेषित की है।