राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन।

 

रेवांचल टाईम्स राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के द्वारा ग्राम अतरिया में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन दीप प्रज्वलन व रासेयों के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते से किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस उवे॔ती ने सात दिवस का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुतकिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत एनएसएस वालंटियर द्वारा जनजाति नृत्य से हुई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक मंचन किया। नशा मुक्ति अभियान मंचन कर समाज श्नशा को ना कहे कहे। इस दौरान मुख्य अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष श्री दामोदर झरिया विशिष्ट अतिथि सरपंच विरजन धुर्वे धुर्वे एवं भागीदारी सदस्य श्री अजय नवेरिया श्री दिनेश पटेल श्री विकास शुक्ला एवं ग्राम पंचायत अतरिया के पंच एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा । सात दिवसीय विशेष शिविर में कोई विभिन्न कार्यक्रमों को उसे जीवन में उतारे,

आजाद ग्रुप पलाश, रामेश्वर जांघेला गोपाल भोरिया प्रवीण ठाकुर ,आर्यन झरिया, रविंद्र यादव आनंद परते कमलेश कुमरे जयंत झरिया ने नशा मुक्ति पर नाटक को संदेश दिया जीवन को हां मंच पर ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीण जनों ने स्वयंसेवक सात में जो सीखा साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम अतरिया में किए गए कार्यों की सराहना की। भगत सिंह ग्रुप द्वारा प्रवीण ठाकुर स्वाति मरावी ,कविता धुर्वे ,जयंत झरिया अरुण राज ,सोनिया विश्वकर्मा , रोशनी मरावी कमल सिंह द्वारा बनाए स्वादिष्ट भोजन की सराहना प्राचार्य डॉ आई के यादव ने प्रशंसा कर उन्हें विशेष शिविर की हैं
सफलता के लिए शुभकामनाएं
प्रेषित की। उन्होंने आगे कहा की इस विषय स्वयं सेवको की उपलब्धियां
कॉलेज की रासेयो इकाई अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचानी जाती । जनभागीदारी अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण, सेवा भाव, नैतिक मूल्यों के प्रति लगाव का विकास होता हैं। स्वयंसेवकों में दूसरों का सहयोग करने का भाव होना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता करनी चाहिए। श्री राहुल विश्वकर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो विशेष शिविर स्वयंसेवकों के लिए अनुभवों और आत्मनिर्भरता की पाठशाला हैं। सरपंच विरजन धुर्वे ने कहा की इन शिविरों के माध्यम से हम ग्रामीण जन जीवन से परिचित होते हैं, वहांकी समस्याओं से रूबरू होते हैं। समापन समारोह का विशेष आकर्षण कॉलेज की छात्रा भावना बंशकार द्वारा बनाई गई छायाचित्र । कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए छात्राओं द्वारा आकर्षण भारतीय सेना के अदम्य साहस की छवि का चित्रण किया पुरुष्कार वितरण के पश्चात 7 दिवसीय विशेष शिविर समाप्त हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वार मतदाता जागरूकता अभियान, बेटी बचाओबेटीपढ़ाओ अभियान, स्कूल चलो, कॉलेज चलो, टीबी जागरुकता, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवक दलनायक राहुल आरमो रविंद्र यादव प्रवीण ठाकुर जयंत झरिया पलाश मोर रामेश्वर जांघेला गोपाल भोरिया आर्यन झरिया आनंद परते कमलेश कुमरे कमल सिंह सुजल ठाकुर शुभम बेलवंशी राजकुमार केशव मरावी मंगल धुर्वे प्रेमी कुमरे प्रकाश मसराम नितेश साहू रोशनी मरावी अरुण राज सोनिया विश्वकर्मा नीलम विश्वकर्मा भूमिका पेटेश्वर करीना तेकाम पूनम सूर्यवंशी पायल चंद्रवंशी मंजू वंदना अंजू कृष्णा परते बैजंती मार्को नितेश नरेती वंदन नाग मोनालिका डेहरिया संगीता हेमलता कीर्ति रूपा शिववंशी चंद्रावती तेकाम इत्यादि का योगदान रहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस उवे॔ती ने विशेष शिविर के दौरान ग्रामीणों से मिले अपार सहयोग के लिये धन्यवाद।

Comments (0)
Add Comment