राहत कार्यों में संवेदनशीलता और तीव्रता से कार्य करें – डॉ. सलोनी सिडाना

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 9 मई 2024

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कोर वर्क पर फोकस करें तथा कार्य की प्रकृति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करें। उन्होंने कहा कि राहत से संबंधित कार्यों में पूरी संवेदनशीलता और तीव्रता से कार्य करें। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकृत करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे, समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी मामलों में पूरी गंभीरता के साथ समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदनों के लिए एसडीएम व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि नामांतरण, सीमांकन और बटवारा आदि के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता प्रदान करें। सीमांकन के कार्यों में नियमानुसार रोवर अथवा टीएसएम मशीन का उपयोग करें। त्रुटिसुधार के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करें। राजस्व वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, समग्र ईकेवाईसी, गिरदावरी आदि के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

एसडीएम करें अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण

 

कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि समस्त एसडीएम अपने अधीनस्थ कोर्ट का निरीक्षण करते हुए प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने का प्रयास करें। अपने स्तर पर समीक्षा करें। प्रकरणों में सुनवाई के लिए तारीख बहुत लम्बी न दें। बटवारा एवं सीमांकन आदि की रिपोर्ट मौके पर जाकर ही तैयार करें। राजस्व न्यायालयों से जारी होने वाले आदेशों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करते हुए उन पर अमल कराना सुनिश्चित करें।

Comments (0)
Add Comment