लखनऊ में बैंक की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने लॉकर से उड़ाया करोड़ों का माल

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी की हाई प्रोफाइल घटना सामने आई है, चोरों ने दीवार खोदकर बैंक के लॉकर को कटर से काटकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने इंडियन ओवरसीज़ बैंक मे चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बैंक के बगल के खाली पड़े प्लॉट से बैंक की दीवार खोदकर बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा और 30 लॉकर को तोड़कर जेवरात और कीमती पेपर लेकर फरार गए।

पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची मौके पर

पुलिस जांच में सामने आया है करीब चार लोग दीवार काटकर बैंक में दाखिल हुए हैं जो बैंक में लॉकर थे उनमें से कुछ लॉकर को खोलकर उसमें जो रखा सामान था वह लेकर फरार हुए हैं. 12 लाख से भरा एक और लाकर था जो बैंक मैनेजर के मुताबिक सुरक्षित है. बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था और गार्ड भी नही था जिसका फायदा उठाकर बदमाशो ने इस घटना को अंजाम दिया है. खुलासे के लिए 6 टीम लगाई गई है इसमें क्राइम टीम भी शामिल है।

पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी

चोरी को जिस जगह अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर है. चोरों ने ये चोरी खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर की. ब्रांच के अंदर घुसे चोरों ने लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया. इस बैंक चोरी में चार लोग शामिल है. बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही कोई गार्ड, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात ये भी है कि चोरों ने भले ही लॉकर काटकर सामान चुरा लिया, लेकिन बैंक में रखे 12 लाख रुपये कैश चोर नहीं ले गए.

चोरों ने 4 घंटे में काटे 42 लॉकर

चोरों ने चार घंटे में 90 में से 42 लाकरों को काटकर उसमें रखे सामान को उड़ा दिया. चोरों ने बैंक के जिन लॉकर को काटा, वो सभी बुक थे. बैंक से चोरों ने कितना माल उड़ाया, इसका सटीक आकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि चोर करोड़ों का सामान बैंक लॉकर से लेकर गए. बैंक से कितना माल चोरी हुआ, इसके आकलन के लिए ब्रांच चोरी गए सामान की सूची तैयार करने के साथ ही लॉकर बुक कराने वाले कस्टमर्स से संपर्क कर रहा है.

Comments (0)
Add Comment