रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना बम्हनी के ग्राम अमझर में एक स्कूटी सवार जो कि अपनी स्कूटी से अबैध शराब ला रहा था जिसका नाम विकल्प चोरसिया हृदय नगर निवासी बताया जा रहा है जिससे 150 पाव अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 20 हजार रूपए, की बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने पकड़ी है।
वही मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में एसडीओपी अनुभाग नैनपुर सुश्री नेहा के मार्ग दर्शन में चल रही अवैध शराब पकड़ने की मुहिम को उस वक्त सफलता मिली जब ग्राम अमझर में विकल्प चोरसिया हृदय नगर निवासी, से शराब पकड़ी गई जिसमे 150 पाव अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 20 हजार रूपए बताई गई है ये मुहिम लगातार जारी रहेगी जहाँ अबैध शराब को एक स्कूटी से ले जाया जा रहा था पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है। और अबैध शराब के बारे में पूछताछ जारी है कि शराब कहाँ लाई जा रही और कहा ले जाई जा रही थी और कौन से ठेके से शराब ली गई।