दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय महाविद्यालय अंजनिया इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन गोदग्राम कांसखेड़ा में किया जा रहा है। कार्यक्रम के पांचवे दिवस पर करियर, जीवन कौशल और लाइफ मैनेजमेंट को लेकर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शक्ति पटेल ने शिविरार्थियों को करियर, लक्ष्य निर्धारण, जीवन कौशलों और लाइफ मेनेजमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी दी। करियर निर्धारण में अभिरुचि और अभिक्षमताओं की पहचान कर इनके अनुसार उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रुचियों और क्षमताओं के आधार पर कि करियर का चुनाव किया जाना चाहिए । साक्षात्कार में सफलता के लिए संवाद कौशल के महत्व को व्यक्त करते हुए प्रभावी टिप्स शेयर किए। किसी तथ्य को लंबे समय तक याद रखने और न भूलने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को शिविर में साझा किया गया। स्वजागरूकता संवाद कौशल भावनाओं के प्रबंधन आदि कौशलों के बारे में जानकारी दी गई। लाइफ मेनेजमेंट के अंतर्गत समय प्रबंधन अनुशासन नैतिक मूल्यों, प्रयासों के महत्व की महत्ता आदि पर विचार विमर्श शिविर के दौरान किया गया। शिविरार्थियों ने जिज्ञासु भाव से प्रश्न किए जिनका समाधान शक्ति पटेल के द्वारा किया गया । शिविर में कार्यक्रम की अधिकारी डॉ. नवीन कुमार हरदहा, दिव्यांशु पटेल और शिविरार्थी उपस्थित रहे।