लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दलो में लगे अधिकारी/कर्मचारी. एवं मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारीहेतु पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार की गयी है-
1-विधानसभा पाटन, बरगी, सिहोरा, पूर्व जबलपुर एवं उत्तर मध्य जबलपुर के मतदान केन्द्रों में लगे अधि./कर्म. एवं मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगे अधि./कर्म. की पार्किंग व्यवस्था- नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था रखी गई है ।
उक्त स्थान पर वाहन पार्क कर इंडियन कॉफी हाउस के गेट नंबर-01 से प्रवेश कर इंडियन कॉफी हाउस के पीछे बने सामग्री वितरण केन्द्र में पहुॅचेंगे।
2-विधानसभा पश्चिम, पनागर एवं केंट के मतदान केन्द्रों में लगे अधि./कर्म. एवं मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगे अधि./कर्म. की पार्किंग व्यवस्था- रिछाई मोड से आगे चलकर गेट नंबर-05 से प्रवेश कर लगभग 200 मीटर की दूरी पर बांये साईड के मैदान में वाहन पार्क करेंगे।
वाहन पार्किंग करने के बाद विधानसभा पश्चिम जबलपुर एवं पनागर में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी लगभग 50 मीटर आगे चलकर दाहिने तरफ स्थित सामग्री वितरण केन्द्र मंे पहुॅचेंगे।
केंट विधानसभा वाले अधि./कर्म. मुख्य मार्ग से होते हुये स्ट्रांग रूम के सामने के टेंट में पहुॅचेंगे।
3- जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था – गेट नंबर 03 से प्रवेश कर एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रशासनिक भवन के पीछे की सड़कों एवं मैदान में वाहन पार्क करंेगे।
4- मीडिया से संबंधित व्यक्तियों के लिए गेट नंबर 02 से प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है।