लोकसभा निर्वाचन के लिये ईव्हीएम के कमीशनिंग दलों को दिया गया प्रशिक्षण…

 

रेवांचल टाईम्स – लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रशिक्षण नोडल के मार्गदर्शन में ईव्हीएम कमीशनिंग दलों का प्रशिक्षण आज संसदीय क्षेत्र गुना के विधानसभा गुना व बमोरी व संसदीय क्षेत्र राजगढ़ के विधानसभा चांचौड़ा व राघौगढ़ से सम्बंधित दलों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आज 20 अप्रैल 2024 को पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में ईव्‍हीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण दो सत्रों में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा व्‍हीव्‍हीपीएटी की सीलिंग, बीयू में मतपत्र को लगाना, थंब व्हील की सेटिंग, अभ्यर्थियों की संख्या सेट करना तथा मॉक पोल कर सत्यापित करना बताया गया। कमीशनिंग का कार्य पूर्ण सजगता के साथ करने पर विशेष बल दिया गया, क्योंकि ईव्‍हीएम म में कोई भी तकनीकी त्रुटि से मतदान प्रभावित हो सकता है। जिला प्रशासन ने मतदान मशीनों सहित सीलिंग की समस्त सामग्री प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराई थी। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. निरंजन श्रोत्रिय, डॉ. ललित नामदेव, डॉ. देवेंद्र भड़ेरिया एवं श्री राजकुमार वर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कमीशनिंग दलों के सदस्यों द्वारा मशीनों को हैंड्स ऑन करके देखा गया। प्रातः सत्र में गुना एवं बमोरी तथा अपरान्ह सत्र में राघोगढ़ तथा चांचौड़ा विधानसभा के दलों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment