रेवांचल टाईम्स – मण्डला, लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी डॉ विनोद मिश्रा ने बिछिया विधानसभा क्षेत्र एवं मण्डला विधानसभा क्षेत्र की लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक एवं बूथ संपर्क अभियान के विषय में विस्तृत चर्चा की उन्होंने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से किये गये कार्य विभाजनों एवं प्रारंभिक तैयारियों को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए सुझाव मांगे। श्री मिश्रा ने कहा कि मण्डला लोकसभा का चुनाव प्रथम चरण में होने जा रहा है इसीलिए हमें आज से ही चुनाव तैयारियों के साथ प्रवास संपर्क एवं सतत संवाद करने प्रदेश संगठन द्वारा दिये गये करणीय कार्य के विषयों को लेकर मतदान स्तर तक पहुंचकर मतदाताओं,प्रबुद्वजन युवा, किसान मातृशक्ति, व्यापारियों से भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किये गये लोककल्याण तथा विकास कार्यो पर चर्चा करें। बैठक में पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह,राजेश पाठक, अंजनी तिवारी,महेश विश्वकर्मा, भगवती श्रीधर, विनोद कछवाहा, पारस असरानी, नीलेश बाजपेयी, सुधीर कसार, थामन बरमैया, शशि पटेल, अनीता तिवारी, संगीता लारेश्वर, गिरीश चंदानी, मंजू कछवाहा, अखिल सिहारे, विवेक अग्निहोत्री, अंशुमाली शुक्ला,सुरेन्द्र दुबे, जयदत्त झा, उमेश शुक्ला, अनुराग चौरसिया, सूर्यकांत जंघेला, प्रमोद श्रीवास, मथुरा यादव, वीरेंद्र चंद्रोल, जगत मरावी, आशीष झारिया, डॉ मुकेश तिलगाम, पूरन ठाकुर, प्रवीर तिवारी, सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।