दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। कुर्मी समाज विकास संगठन के तत्वावधान में जिले के ग्राम ककैया में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गयाl कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज के वरिष्ठ अर्जुन पटेल ने कहा कि समाज की एकता ही राष्ट्र के विकास की आधारशिला होती है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिछिया विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुर्मी समाज की मातृ शक्तियों का संगठन जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा अग्रणी है। जिससे अन्य समाज की महिलाएं भी प्रेरणा ले सकती हैं I प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सीता शरण सिंह जिला पंचायत सदस्य, संदीप सिंगौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मंडला, जोरावर सिंह प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री, शशि पटेल, शिवनारायण पटेल जबलपुर,राजकुमार सिंगौर सहित समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही l कार्यक्रम का श्री गणेश कन्या पूजन से हुआ तत्पश्चात राष्ट्र हित से संकल्पित 501 महिलाओं द्वारा भव्य सुहागले का कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम के अंतिम सोपान में समाज के वरिष्ठ जनों, सेवानिवृत्ति शासकीय सेवकों ,प्रतिभावान छात्राओं व सामाजिक जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इस अवसर पर समाज के सैकड़ो भाई, बहनों की उपस्थिति से समूचा कार्यक्रम स्थल में उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता देखने को मिलीl ग्राम ककैया के सरपंच ने मूर्ति स्थल के संरक्षण की घोषणा करते हुए हर संभव सहयोग की बात कही l सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम कुर्मी समाज के सड़कों भाई, बहनों के परिश्रम और एकता से सफल हो पाया l ककैया एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई है l कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त क्षेत्रीय इकाइयों के सदस्यों, अध्यक्षों सहित महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती संजू लता सिंगौर, कुर्मी समाज विकास संगठन के अध्यक्ष सी .बी. पटेल का सहयोग और मार्गदर्शन सराहनीय रहा l कार्यक्रम के अंत में समस्त स्वजातीय भाई बहनों ने प्रत्येक ग्राम में इस प्रकार के आयोजनों की बात को सर्वसम्मति से पारित किया।