जबलपुर – झारिया कल्याण संघ का बहुउ‌द्देशीय वार्षिक सामाजिक स्नेह मिलन कार्यक्रम #dindianews

स्नेह मिलन के दौरान युवक, युवतियों और परिजनों की सहमति के बाद दहेज रहित विवाह संपन्न कराये जायेंगे

जबलपुर – झारिया कल्याण संघ का बहुउ‌द्देशीय वार्षिक सामाजिक स्नेह मिलन कार्यक्रम #dindianews

स्नेह मिलन के दौरान युवक, युवतियों और परिजनों की सहमति के बाद दहेज रहित विवाह संपन्न कराये जायेंगे

जबलपुर झारिया कल्याण संघ के तत्वाधान में मेहरा समाज का बहुउ‌द्देशीय वार्षिक सामाजिक स्नेह मिलन, कार्यक्रम मानस भवन आडिटोरियम में आयोजित किया गया। स्नेह मिलन के दौरान युवक, युवतियों और परिजनों की सहमति के बाद दहेज रहित विवाह संपन्न कराये जायेंगे,। विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से परिचय दिया । वही 10वीं, और 12वीं,उच्च कक्षाओं की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित अतिथियो द्बारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का भी सम्मान कर समाज के लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया ।।झारिया कल्याण संघ जबलपुर के डॉ. एन.पी. झारिया, गनेश सिंह झारिया, संतोष मेहरा, हरि मेहरा सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद रहे।।

Comments (0)
Add Comment