जबलपुर – नशे की हालत में असामाजिक तत्वों ने वाहनों में लगाई आग

पुलिस की कार्य प्रणाली की खुली पोल

जबलपुर – नशे की हालत में असामाजिक तत्वों ने वाहनों में लगाई आग #dindianews #jabalpurnews

पुलिस की कार्य प्रणाली की खुली पोल

जबलपुर नशे की हालत में असामाजिक तत्वों का आतंक दिनों दिन बढा रहा है। ऐसी ही घटना मिश्रा कंपाउंड गढा बाजार में घटित हुई । जहां पर पिकअप वाहन और कार में नशे की हर में व्यक्ति ने आग लगा दी।।जिससे पिकअप वाहन, कार जला कर खाक हो गये। वहीं इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया।लोगों का कहना है कि देर रात अज्ञात व्यक्ति ने नशे की हालत में वाहनों में आग लगाई है। इस घटना में पिकअप वाहन में रखा सामान जला गया है। वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है । इस मामले की शिकायत गढा थाने में दर्ज कराई गई है । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तरह शुरू कर दी है।

इस घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली की पोल खुला गई है । एस पी आए दिन शहर में सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी देखने नहीं मिल रहा है।।।

 

Comments (0)
Add Comment