रेवांचल टाईम्स – मंडला, आपका वोट आपका अधिकार है तो आए और अपनी जिम्मेदारी निभाएं 19 अप्रैल को मतदान करने जरूर जाएं
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंडला पुलिस के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई, मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु समुचित प्रबंध किये गए है। आपका वोट आपका अधिकार है तो आए और अपनी जिम्मेदारी निभाएं 19 अप्रैल को मतदान करने घरों से जरूर निकले।
इन थानों में किया गया फ्लैग मार्च-
थाना मोतीनाला दिनांक 15.4.24 को थाना मोतीनाला अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे गावों में पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा फ्लेग मार्च किया गया उपरोक्त ग्रामों के लोगों से चर्चा कर 19 अप्रैल को स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान करने को कहा गया।
थाना बिछिया अंतर्गत सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया।
थाना टिकरिया थाना टिकरिया और आईटीबीपी बल के साथ में एरिया डोमिनेशन के तहत थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र खमरिया का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आम जन से संवाद किया गया।
थाना घुघरी दिनांक 15/04/2024 को थाना घुघरी डोंगरमंडला, चौकी सलवाह अंतर्गत ग्राम कुसमी, भानपुर, चौबा, सुरहेली, दुल्हादर व भानपुर में फ़्लैग मार्च किया गया जिसमे थाना प्रभारी घुघरी, चौकी प्रभारी सलवाह अपने बल के साथ तथा सीआरपीएफ का बल शामिल रहा।
थाना बीजाड़ाडी थाना बीजाड़ाडी पुलिस द्वारा उदयपुर एवं बीजाड़ाडी में सीएपीएफ एवं पुलिस बल के साथ कस्बे में भ्रमण किया गया।
वही थाना बम्हनी बंजर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिरईडोंगरी में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।