फूड जंक्शन में होंगे स्वादिष्ट व्यंजन, नाट्य मंचन,सांस्कृतिक आयोजन,प्रभात फेरी एवं निकलेगी विशाल शोभायात्रा
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला नैनपुर सिंधी समाज के इष्ट देव वरुण अवतार भगवान झूलेलाल सांई जी का जन्म दिवस चेट्रीचण्ड महोत्सव के रूप में 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा, इसके लिए श्री पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधु नवयुवक मंडल, मातृशक्ति संगठन के द्वारा आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है,प्रारंभिक श्रृंखला में 4 अप्रैल को श्री गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का साप्ताहिक पाठ आरंभ किया जाएगा जिसमें मुखी साहब की उपस्थिति में पंडित वासुदेव शर्मा,भाई साहब हरनाम उदासी द्वारा पूजन अर्चन करके पाठ की शुरुआत की जाएगी।
गुरु के जयकारे के साथ निकलेगी प्रभात फेरी,
सोमवार 8 अप्रैल को प्रातः काल सामाजिक जनों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कि श्री गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ फेरी बलराम चौक,पड़ाव,दुर्गा मंदिर, चिलमन चौक, बड़ चौराहा होते हुए पुनः श्री गुरुद्वारा साहिब में विराम लेगी,सायंकाल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जतिन उदासी के द्वारा सिंधु संगीत संध्या की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें सामाजिक गीतों एवं भजनों पर सुरमयी प्रस्तुति आयोजित होगी ।
फुड जंक्शन, सिंधी नाट्य मंचन का होगा विशेष प्रस्तुतिकरण
मंगलवार 9 अप्रैल को सामाजिक जनों के द्वारा सिंधु फुड जंक्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें स्वादिष्ट जायकेदार सिंधी व्यंजनों को शामिल किया गया है, इसके लिए सामाजिक जन विशेष तैयारी कर रहे हैं,तत्पश्चात रात्रि में सिंधी नाट्य मंचन मुंहजी शादी करायो का आयोजन होगा जिसमें वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर सामाजिक बच्चों के द्वारा नाटकीय आयोजन में विशेष प्रस्तुतिकरण किया जाएगा, इस नाटक को तैयार करने में राशि पमनानी एवं राजुल सिंहानी का महत्वपूर्ण योगदान है,इसके पश्चात सिंधी नाटक मंचन संत सच्चो सतराम साहिब का प्रस्तुतीकरण होगा जो कि संत सतराम साहिब के जीवन पर आधारित होगा इस नाट्य मंचन को तैयार करने में निकिता पमनानी एवं हीर पमनानी का मार्गदर्शन है।
वाहन रैली और विशाल शोभायात्रा का होगा आयोजन
10 अप्रैल को सुबह वाहन रैली निकाली जाएगी जो कि मंडला शहर एवम उपनगर महाराजपुर के मुख्य मार्गों से निकलेगी,वाहन रैली में भगवान झूलेलाल के जयघोष करते हुए वृहत आयोजन होगा,वाहन रैली का जगह जगह स्वागत किया जाएगा,इसके पश्चात श्री गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब के पाठ का भोग का कार्यक्रम होगा,इसके उपरांत भजन कीर्तन किया जाएगा,तत्पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा,इसके उपरांत सामाजिक आम लंगर आयोजित होगा जिसमें सभी जन प्रसादी ग्रहण करेंगे,सायं काल में श्री बहिराणा साहिब जी की पूजा अर्चना होगी और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें भगवान झूलेलाल जी, संत कंवर राम जी,श्री राम दरबार एवं महापुरुषों की आकर्षक झांकियां से सुसज्जित होकर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मां नर्मदा के तट पर भगवान झूलेलाल की पल्लव पूजा के साथ संपन्न होगी।