जबलपुर – बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन#dindianews

ओजस्वी स्वर में रचनाओं का किया गया पाठ.

जबलपुर – बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन#dindianews

ओजस्वी स्वर में रचनाओं का किया गया पाठ.

जबलपुर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल रविवार को जबलपुर के कविमित्रों समूह ” कलम के सिपाही ” द्वारा बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन शहर के कवि अविनाश दृष्टि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें शहर के अलावा अन्य जिलों के कवियों और शायरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कवि सम्मेलन का प्रारंभ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और भगवान बुद्ध की वंदना के साथ किया गया । इस अवसर पर कवि कमांडो के नाम से मशहूर कवि अक्षय मौर्य ने ” कलम के सिपाही ” की साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला । इस कवि सम्मेलन का संचालन मशहूर शायर शिवनाथ चौधरी ” आलम ” ने सफलता पूर्वक किया । आयोजित कवि सम्मेलन में मशहूर शायर अविनाश मसरुर, अमर अधव, अक्षय मौर्य, दिलदार चौधरी बरगी, विजय सुमन दमोह , सुधा चौधरी, सुनीता बौद्ध, आयशा बानो, शिल्पा ढोकेकर, मणि दृष्टि, मुकेश चौधरी करेली, शिवम सहर नरसिंहपुर, रत्नेश सिंह, और गंगाधर ढोकेकर ने अपने ओजस्वी स्वर में रचनाओं का पाठ किया । जिसे उपस्थित सुधिजनो ने भरपूर सराहा और उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने क्षेत्रीय जन गोविंद डागौर ,लक्ष्मण चौधरी, इंद्रजीत मालवीय, आनंद भारसाकले आदि महत्वपूर्ण सहयोग दिया

Comments (0)
Add Comment