शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर हुआ हमला अवैध शराब तस्करों ने वारदात को दिया अ॑जाम #news #jabalpur

जबलपुर में एक बार फिर शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों के साथ दिनदहाड़े हमला करने का मामला सामने आया है, बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए, इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहु॑ची। जिस के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ।दिनदहाड़े हमला तिलवारा थाना क्षेत्र के सगड़ा चौराहे पर हुआ। इस घटना में तनवीर नाम युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।घायल युवक के साथी संदीप ने बताया कि धनवंतरी नगर शराब दुकान से तनवीर,संदीप,निक्की,और अन्य साथी शराब दुकान से पैसे का कैश लेकर रामपुर ऑफिस जा रहे थे इसी दौरान सगड़ा चौराहे के पास अवैध शराब तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है।संजीवनी नगर शराब दुकान के ठेकेदार धर्मेंद्र पटेल और मंजू चक्रवर्ती से विवाद के चलते हमला हुआ है।।तिलवारा थाने के एसआई अभिषेक कैथवास ने बताया कि शराब ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ दिनदहाड़े प्राण घातक हमला किया गया है। जहां घायलों की शिकायत पर मंजू चक्रवर्ती और अन्य साथियों पर प्राण घातक हमला करने की धारों पर मामला दर्ज किया है।।

Comments (0)
Add Comment