रेवांचल टाईम्स – छिंदवाडा जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना पर हुए आतंकी हमले के शहीद छिंदवाड़ा निवासी कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े का पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा। जहाँ मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें गार्ड का ओनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की। उन्होंने शहीद के परिजनों को एक करोड रुपए राज्य शासन की ओर से देने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि धारा 370 खत्म होने के छुटपुट घटना को छोड़कर कोई बड़ी घटना नहीं हुई। भारत इस कायराना हरकत का बदला लेने में सक्षम है। शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे।
निकली शहीद की शोभायात्रा
हवाईपट्टी से वायुसेना के अधिकारी और जवान के काफिले के साथ शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में उनका परिवार, रिस्तेदार और हजारों लोग शामिल है। देशभक्ति गाने बज रहे है। शहीद अमर रहे के नारे लग रहे है। जगह जगह श्रद्धांजलि देने लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा है। सेना को और जिले की जनता को देश को शहादत देने वाले विक्की पहाड़े पर गर्व है।
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट