रेवांचल टाईम्स|जबलपुर शहर की होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित एक हॉस्टल संचालक के बेटे ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया। गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात की दवाएं खिला दीं। इसके बाद आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली। युवती ने मदनमहल थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय युवती होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित – कल्पना टंडन के हॉस्टल में रहती थी। वर्ष 2015 में उसकी मुलाकात कल्पना के बेटे आशीष टंडन से हुई। आशीष ने युवती को शादी का झांसा दिया। 23 सितम्बर 2015 को आशीष ने युवती को घर बुलाया और उससे बलात्कार किया। आरोपी युवती को शहर और सिहोरा के होटलों में भी ले गया था। वहां भी उसने दुराचार किया। वर्ष 2017 और 2018 में युवती दो बार गर्भवती हुई। आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाएं देकर गर्भपात करा दिया। कोरोना संक्रमण के दौरान युवती अपने घर गई। इधर आशीष ने दूसरी युवती से शादी कर ली। 29 अप्रेल को आरोपी ने युवती को बुलाया और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।