दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनिया।जनपद पंचायत बिछिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवान में पदस्थ रहे शिक्षक प्रदीप पांडेय की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शाला परिवार तथा ग्रामवासियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर ग्राम भवान में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक एनपी झारिया नें श्री पांडेय के 41 वर्षीय सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने मंडला जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थ रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उनकी अधिकांश सेवा अवधि भवान,खरपरिया,करियागांव,मानिकपुर, तथा आसपास के स्कूलों में निर्विवाद रूप से पूर्ण हुई है।ग्राम भवान में शिक्षक श्री पांडेय के द्वारा अध्यापन कराए गये अनेक छात्र छात्राएं शासकीय सेवा तथा प्रतिष्ठित संस्थाओं में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय अपनें जीवन के संघर्ष को यादकर भावुक हो गए।उन्होंनें अपनें शिक्षकों को भी याद किया तथा अपनें सेवाकाल के दौरान मिले सभी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया साथ ही छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई कार्यक्रम में श्री पांडेय के परिजन,संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाएं,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,ग्रामीण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।