दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। शिक्षा के क्षेत्र में साहसिक अभियान और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्रेन चाइल्ड एकेडमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ,इस समारोह के दौरान बच्चों ने नाट्य,नृत्य, और विभिन्न प्रकार के कलात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावको को मंत्रमुग्ध किया।समारोह की शुरुआत ‘वैष्णव जन तू’ गीत के साथ ही सरस्वती वंदना के साथ की गई, इसके बाद विभिन्न कक्षाओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ की। “राम आएंगे” शीर्षक पर नृत्य के साथ भगवान श्री राम “प्राण प्रतिष्ठा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रथम और द्वितीय कक्षाओं द्वारा ‘एक चिड़िया..अनेक चिड़िया’ के नाम से एकता में भिन्नता का संदेश दिया गया। तीसरी कक्षा के बच्चों ने ‘यमराज दरबार’ का नाटक प्रस्तुत किया, जो सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर ध्यान दिलाने का काम किया। समारोह में नार्मड़ा अष्टक, इंस्ट्रुमेंटल मेश-अप और मीम जैसे कार्यक्रम हुए।प्राइमरी के छात्रों ने अपनी ब्रेन चाइल्ड एजुकैर्निवल की प्रस्तुतियों में भाग लिया,जहां उन्होंने अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, और हिंदी जैसे विषयों पर आधारित शैक्षिक नाटकों का आयोजन किया। यह एक अनुभव था जिसमें शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन भी था,इस पहल का पहली बार आयोजन किया गया और विद्यार्थियों के लिए यह एक शिक्षाप्रद अनुभव रहा । इसी तारतम्य में “गंगा अवतरण” शीर्षक में जिसमें गंगाजी की कथा को चार युगों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसमें नृत्य, नाट्य और विभिन्न कलाओं के माध्यम से गंगाजी की महिमा को बखूबी दिखाया गया एवं स्वच्छता तथ्यों के साथ जागरूकता संदेश दिया गया।कार्यक्रम के अंत में अभिनय कलाओं के माध्यम से राष्ट्रीय भावना को प्रकट करने के लिए “आइएसआरओ” की अतुल्य यात्रा और “फील्ड मार्शल सैम मनेकशॉ” पर अभिनय और नृत्य किया गया,कार्यक्रम के आयोजन में ब्रेन चाइल्ड एकेडमी की प्राचार्या डॉ दिव्या शुक्ला और मंच संचालन शिक्षिका श्रीमती राजुल सिहानी एवं श्रीमती सोनिया जैन ने किया।