मण्डला 30 जनवरी 2024
माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाये जाने के संबंध में 30 जनवरी 2024 को जिला परिवहन कार्यालय मण्डला द्वारा रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग एवं एचएसआरपी लगवाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। शिविर में समस्त वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्यतः लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया एवं बिना हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे वाहन चलाते पाये जाने पर चालानी एवं दण्डात्मक कार्यवाही होने के संबंध में भी बताया गया। शिविर में 23 वाहनों की हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन बुक की गई। शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टॉफ, छात्र-छात्राऐं एवं जिला परिवहन कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।