जबलपुर – शैजाह फातिमा मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर

दसवीं में 500 में से 498 किया प्राप्त मॉडल हाई स्कूल में अध्यनरत है शैजाह फातिमा

जबलपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी दसवीं कक्षा में जबलपुर की शैजाह फातिमा ने मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है 10वीं और 12वीं में कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्रा का पंजीयन किया गया था। जिसमें दसवीं में 9 लाख 5 हजार 377 और 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 छात्रा शामिल हुये थे। दसवीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है । वही 12वीं में सतना की प्रियम द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं । बोर्ड परीक्षाओं में 15 साल का रिकॉर्ड इस बार विद्यार्थियों द्वारा तोड़ दिया गया है ।10वीं बोर्ड में 42% छात्र पास हुए और 12वीं में 74% छात्र पास होकर अब अपना भविष्य ताये करेगे।।परीक्षा परिणाम में नरसिंहपुर जिला नंबर एक पर रहा । जबलपुर के पंडित लज्जा शंकर झा मा॑डल हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शैजाह फातिमा ने 500 में से 498 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी और मॉडल हाई स्कूल के प्राचार्य ने शैजाह फातिमा को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शैजाह फातिमा के पिता का कहना है की कड़ी मेहनत करने के बाद बेटी ने सबसे अधिक अंक लगाकर जबलपुर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है

Comments (0)
Add Comment