रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड नैनपुर की ग्राम पंचायत बीजेगांव (डेम) थावर परियोजना अंतर्गत माता माँ दुर्गा मंदिर मैं आयोजित 9 दिवशी श्रीमद देवी महापुराण आयोजन किया गया था जिसमे 9 दिवस सैंकड़ों की संख्या मैं स्रधालुओं ने नवरात्रि के 9 दिन देवी की महिमा का वर्णन श्रवण किया साथ ही मंदिर प्रांगण में कन्याभोजन किया गया। भगवताचार्य दुर्गेश शास्त्री जी द्वारा नवरात्रि के अंतिम दिवस देवी सिध्दात्री देवी की उपासना कर जीवन को सफल करने का उपदेश दिया एवम कल 18 अप्रैल को ज्ञान यज्ञ (हवन) एवम भंडारे का आयोजन किया गया है भागवत आचार्य दुर्गेश शास्त्री ने कथा के अंतिम दिवस भगवान यज्ञ नारायण की महिमा का वर्णन किया एवम हवन एवम भंडारे के आयोजन मैं सम्मलीत होकर धर्म लाभ अर्जित करने की बात कही।