रेवांचल टाईम्स – मंडला मां नर्मदा के भक्त संत देवेश दास तपसी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके अनुयायियों के सहयोग से 17 मई को मां नर्मदा तापसी आश्रम पदमी चौराहा में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूज्य संत की प्रतिमा स्थापित की गई। ज्ञातव्य हो कि ब्रम्हलीन पूज्य संत कॉलेज में प्रोफ़ेसर थे नौकरी छोड़कर नर्मदा परिक्रमा उपरांत आश्रम में अध्यात्मिक और धार्मिक जीवन व्यतीत कर रहे थे 17 मई 2023 को ब्रम्हलीन हुए थे। अनेकों धर्म प्रेमियों द्वारा पूज्य संत को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए शत-शत नमन किया गया।