संत रामपाल जी महाराज द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 25 फरवरी से 26 मार्च यानी एक महीने देसी घी से बना ऐतिहासिक भण्डारा कराया जा रहा है। जिसका शुभारंभ बीते रविवार 25 फरवरी को हो चुका है। जिसमें प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक लोग निःशुल्क भण्डारा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं भंडारे में लोगों को सब्जी, पूड़ी, हलवा, रायता, सलाद, बूंदी आदि सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आपको बता दें, इस महाविशाल भंडारे में हजारों सेवादार यानी संत रामपाल जी महाराज के शिष्य चौबीसों घंटे निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। जिससे भंडारे में पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।