संदल चादर जुलूस में गूंजे दम मदार बेड़ा पार के नारे

संदल चादर जुलूस में गूंजे दम मदार बेड़ा पार के नारे 

जबलपुर रहीम शाह की तकिया कब्रिस्तान मदार टेकरी में स्थित चिल्ला शरीफ में बाबा मोहम्मद कलीम शाह गद्‌दीनशीन् व मुतवल्ली की सरपरस्ती में जिन्दा शाह कुतुब मदार मदारुल आलमीन रजि का उर्स मुबारक मनाया गया जिसमें  कुरआन ख्वानी के बाद लंगर एतमाम किया गया और जोहर की नमाज के बाद संदल चादर शरीफ बड़ी मदार टेकरी से हनुमानताल, घोड़ा नक्कास नालबन्द मोहल्ला मंडी मदार टेकरी से गश्त करते हुए चिल्ला शरीफ में पहुँचकर संदल चादरपोशी, गुलपोशी की गई और फातेहा व शिजरा सलातो सलाम के बाद तबर्रुक तकसीम किया गया। जिसमें हजारो अकीदतमंदो ने उर्स मुबारक में शिरकत के साथ अलीम शाह, शमीम शाह, वसीम शाह, कादिर शाह तनवीर शाह ,उपस्थित थे ।  सभी जायरीनो का शुक्रिया अदा कर देश में अमन चैन की दुआ की गई ।

Comments (0)
Add Comment