रेवांचल टाईम्स – मंडला, पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा मैं 1 मई से 15 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया l जिसमें माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों में ने अपनी सहभागिता दी, बच्चों में रचनात्मकता,सृजनशीलता एवं कला आदि कौशलों के विकास
की कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश चंद्रौल द्वारा अपनी देख-रेख में समर कैंप का आयोजन किया गया l
प्रदेश के 89 पीएमश्री विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूचि को निखारने के लिए विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन शाला स्तर पर संचालित किया गयाथा। इसके आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक सृजनशीलता कला कौशल के विकास के साथ ही साथ 21वीं सदी के विभिन्न कौशलों जैसे टीमवर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता आदि के गुणों का भी विकास हुआ ।
वही पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा में समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने योगा,मिट्टी के खिलौने,लीफ आर्ट (पत्तीकला), कढाई, बुनाई, नृत्य, प्रहसन / ड्रामा, मूक प्रहसन, ड्राइंग, लेखनकला, पेंटिगं, समूह चर्चा, भाषण कला, अभिव्यक्ति,कौशल,गायन,वादन,इन्डोर गेम, आउट डोरगेम, बेसिक कम्प्यूटर से संबंधित सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक कार्य कुशल मार्गदर्शक शिक्षकों की देखरेख में किया एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार नाम देव, कमलेश कुमार हरदहा,
के. के. हरदहा,श्रीमती अनुसुईया मार्को ,श्रीमती गीता चौकसे,श्रीमती आनंदा नामदेव, सौरभ पटेल,श्रीमती निशम पटेल,एहतेशाम नूर, प्रभात मिश्रा
निधेश पटेल ,कविंद्र सुरेश्वर , श्रीमती अमिता पटेल ने समर कैंप को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया l समर कैंप के दौरान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडला के प्राचार्य श्री आर एस वरकडे से अनुरोध कर काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षण अधिकारियों को भेजने का निवेदन संस्था के प्राचार्य अखिलेश चन्द्ररोल द्वारा किया गया जिसके परिपेक्ष्य में प्रशिक्षण अधिकारी सुश्री वैशाली एवं श्रीमती हर्षिका ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया, विभिन्न ट्रेडों की जानकारी और भविष्य में रोजगार या स्वरोजगार के अवसरों की संभावना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला l