रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा : हर्रई नगर साहू समाज की बैठक बटकाखापा रोड स्थित माँ कर्मा देवी मंदिर में आयोजित की गई। मां कर्मा की पूजन आरती के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में ब्लॉक एवं नगर समितियों के पदाधिकारी के साथ मातृशक्ति एवं युवा संगठन के साथियों ने भी शिरकत की।बैठक में सर्वसम्मति से अभिषेक मोनू साहू को नगर अध्यक्ष,दिनेश साहू को उपाध्यक्ष, देवेंद्र साहू को कोषाध्यक्ष, यमुना प्रसाद साहू को सचिव पद पर नियुक्ति की गई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक मोनू साहू ने पूरे संगठन को अपने साथ लेकर चलने को अस्वस्थ करते हुए कहा कि केवल मैं ही संगठन का अध्यक्ष नहीं हूं आप सभी संगठन से जुड़े एवं समाज के सम्मानीय जन अध्यक्ष हैं और मैं समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं नवयुवक साथियों को साथ लेकर नगर में समाज को प्रगति की राह पर ले जाने की बात कही।साथ ही समाज के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को समाज को लोगो ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।बैठक के अंत मे साहू समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक मोनू साहू ने सभी समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया।
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट