रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले के बाज़ाक़ के सुदूर अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडोरी के द्वारा समाधान आपके द्वार योजनान्तर्गत जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत वनग्राम चांडा में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन में विकासखंड के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई व उनका मौके पर तत्काल निराकरण किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बजाग अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार ने राजस्व विभाग से संबंधित लोगो की समस्याएं सुनी तथा पटवारियों को किसानों की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए उनके तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए।शिविर में राजस्व संबंधी जमीनी मामलो में फौती नामांतरण के मामलो को तत्परता से सुलझाने का प्रयास विभागीय अमले द्वारा किया गया। वही थाना प्रभारी बजाग द्वारा कानून से संबंधित मामूली विवादो के प्रकरणों के निराकरण किए गए।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग के द्वारा भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा मौके पर ही उनकी समस्याओ का समाधान किया गया। इस अवसर पर अनुबिभागीय अधिकारी बजाग,शांति लाल विश्वनोई तहसीलदार, थाना प्रभारी अशोक तिवारी, दीपेंद्र धुर्वे बीएमओ,तीरथ परस्ते बीईओ ,बृजभान सिंह गौतम बीआरसी, डा.अर्जुन विश्वास,धर्मेंद्र कुथे जेई एमपीईबी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।