जबलपुर – सरेआम छेड़छाड़ किये जाने पर महिला ने युवक की जमकर पिटाई #dindianews #dindianews
विभिन्न धाराओं के तहत युवक के खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर महिला के साथ युवक ने सरेआम छेड़छाड़ किये जाने पर महिला ने युवक की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। जिसको लेकर महिला ने मोढाताल थाने में पहुंचकर आप बीती बात कर मामला दर्ज करवाया। महिला रानू ठाकुर का कहना है कि आईटीआई चुंगी नाका निवासी धर्मेंद्र चौधरी नशे की हालत में शराब दुकान से पीछा कर घर तक आ गया । इसी दौरान धर्मेंद्र ने हाथ पड़ा कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की जिसका विरोध कर लाठी से पिटाई कर दी। नशे की हालत में होने से धर्मेंद्र जमीन पर गिर गया । इस घटना को लेकर थाने में धर्मेंद्र चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
इस मामले को लेकर एस आई विनीता करौसिया का कहना है कि रानू ठाकुर के साथ धर्मेंद्र चौधरी ने छेड़छाड़ किये जाने पर रानू ने लाठी से धर्मेंद्र कृपा हमला किया है महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है ।।