जबलपुर – सात महाआरती से की गई महाकाली की आराधना #dindianews #jabalpurnews
प्रेम मंदिर की माता महाकाली में हुआ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर चैत्र नवरात्रि के पावन मौके पर देवालयों सहित जगत जननी जगदंबा माता रानी के दरबरो में नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में प्रेम मंदिर की माता महाकाली दरबार में सप्तमी के दिन 7 महा आरती के द्वारा माँ महाकाली की आराधना भक्तों द्वारा की गई । भक्तीमय माहौल में कुछ भक्तों को देवी भी सवार हो गई । श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। दरबार समिति के सदस्य विकास चौहान का कहना है कि विगत 70 सालों से शारदेय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के पावन मौके पर नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान महा आरती ,कन्या भोज, महिलाओं के द्बारा सुहागले के साथ जवारे की स्थापना भी माॅ के भक्तों द्वारा कराये जाते है । माता महाकाली सभी की मनोकामनाएं को पूरा करती है जिसको लेकर महा आरती में बड़ी संख्या में मां के भक्त शामिल हुये।