सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ बीएमओ डॉ सत्येंद्र परस्ते के खिलाफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक गौर ने लगाए मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना के आरोप

जबलपुर कमिश्नर, डिंडोरी एसपी शहपुरा थाना प्रभारी को की लिखित शिकायत

दैनिक रेवांचल टाइम्स… डिंडौरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के खिलाफ अस्पताल में ही पदस्थ मेडीकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक गौर ने मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जिसकी लिखित शिकायत डॉक्टर अशोक गौर ने कमिश्नर जबलपुर एवं थाना प्रभारी शहपुरा से की है।
शिकायतकर्ता मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक गौर ने बताया कि बीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के द्वारा अस्पताल में अनुशासनहीनता सहित कई अनैतिक गतिविधियां की जाती हैं। जिसको लेकर पूर्व में भी संभाग आयुक्त से मैं शिकायत की थी जिसकी शिकायत वापस लेने के लिए डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही मेरी रोस्टर चार्ट में ड्यूटी भी नहीं लगाई जा रही है। मैं अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा हूं लेकिन डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के द्वारा भेदभाव व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाते हुए मुझे विगत 5-6 माह से सैलरी नहीं दी जा रही है जिससे मैं मानसिक तनाव के दौड़ से गुजर रहा हूं। इसकी शिकायत मैंने कमिश्नर जबलपुर, थाना प्रभारी शहपुरा, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन सहित अन्य जगह की है।
डॉ अशोक गौर,
मेडीकल ऑफिसर, CHC शहपुरा शिकायतकर्ता

Comments (0)
Add Comment