सिवनी मंडला सीमा पर लगाए गए चेक पोस्ट पर मिली एसएसटी टीम को बड़ी सफलता…

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला सिवनी मार्ग सीमा पर थावर नदी के पास लगाए गए चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है दिन रात से 24 घंटे एसएसटी टीम के द्वारा आने जाने वाले वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन–2024 के अंतर्गत लागू आदर्श आचार संहिता में स्थापित SST चैकपोस्ट नैनपुर में आज दिनांक 23/03/2024 की रात्रि 10:56 बजे SST दल क्रमांक–01 द्वारा वाहन निरीक्षण के दौरान एक सफ़ेद रंग की मारूति सुजुकी SWIFT DEZIRE कार की तलाशी ली गई जिसमे सामने की सीट में सवार वसीम खान के पास रखे एक चैन वाले बैग की तलाशी ली गई जिसमे रूपये कुल राशि 170000/– (एक लाख सत्तर हजार रूपये) पाए गए जिसके परिवहन के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज न होने एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करते हुए पाए जाने के कारण उक्त राशि को विधिवत जप्त कर पुलिस थाना नैनपुर के मालखाने में जमा कराया गया है।उक्त कार्यवाही में SST दल क्रमांक 01 प्रभारी श्री गोपाल प्रसाद नीलवंशी (स.उ.नि.), श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (उ.नि.), आरक्षक श्री सुरेश जैतवार एवं श्री बीरशाह टेकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments (0)
Add Comment