रेवांचल टाईम्स – सीएम राइज के व्यवसायिक पाठ्यक्रम से संबंधित छात्रों को सोलर पेनल और कम्प्यूटर संस्थान का कराया गया भ्रमण,
कौशल विकास का महत्व रोजगार सृजन में सबसे महत्वपूर्णं कारक है
गुना जिले में नई शिक्षा नीति के तहत जिले के 28 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में सीएम राइज स्कूल मॉडल हायर सेकेंडरी गुना में स्वीकृत व्यावसायिक पाठ्यक्रम के बच्चों को रोजगार कौशल एवं आईटी पर अतिथि विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिया गया।
रोजगार कौशल विषय पर जिला रोजगार अधिकारी श्री बीएस मीणा ने कक्षा 12 के बाद उपलब्ध रोजगार के अवसर एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कौशल विकास का महत्व रोजगार सृजन में सबसे महत्वपूर्णं कारक है। कौशल और कार्यबल विकास सही ढंग से किये जाने पर कौशल विकास उत्पादकता बढ़ा सकता है और जीवन में सुधार ला सकता है। भविष्य में नौकरियों के लिए कौशल विकास को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इस प्रकार कौशल विकास युवाओं में कौशल प्रशिक्षण और कौशल रोजगार लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया है।
आईटीआई गुना के प्रशिक्षण अधिकारी श्री विवेक केन जिले में स्थित आईटीआई एवं अन्य कौशल विकास केंद्रों की जानकारी देते हुए आईटी सेक्टर के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री आशीष टाटिया व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नोडल शिक्षक श्री मदन मोहन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। वेबसाइट पाठ्यक्रम संचालित समस्त विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों को प्रतिमा विशेषज्ञ अतिथि विद्वानों के व्याख्यान एवं उनकी फील्ड से संबंधित विभिन्न संस्थाओं का भ्रमण भी कराया जाता है। इसी क्रम में सीएम राइज विद्यालय के व्यवसायिक पाठ्यक्रम के बच्चों को पीपी जैन पेट्रोल पंप स्थित सोलर पैनल तथा ग्राफिक इंस्टीट्यूट गुना का कंप्यूटर संस्थान का भ्रमण कराया गया।