सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने को लेकर आयोजित किया गया शिविर
एस पी की उपस्थिति में क्राइम ब्रांच कार्यालय गोरखपुर में शिकायतों का किया गया निपटारा
जबलपुर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सीएम हेल्पलाइन निवारण शिविर का आयोजन क्राइम ब्रांच कार्यालय गोरखपुर में आयोजित किया गया । जिनमें बड़ी संख्या में शिकायत कर्ताओं ने लंबे समय से सी एम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं होने की बात एस पी के सामने रखी। जिस पर एस पी ने संबंधी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये। वही एस पी सम्पत उपाध्याय का कहना है ,कि पुलिस विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व में से एक दायित्व सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करना है। जिसके बाद भी कई शिकायतों का हल नहीं किये जा पर सीधे शिकायतकर्ताओं से सभी बिंदुओं पर बात करने के बाद 10 शिकायतों का निराकरण किया गया है। वहीं कुछ शिकायते अन्य विभागों से जोडी़ होने पर शिकायतकर्ताओं को संबंधित विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई है बाइट,,,,,सम्पत उपाध्याय एस पी जबलपुर