रेवांचल टाईम्स – लोकसभा चुनाव में 6 पोलिंग बूथों में तकनीकी गडबडी के चलते बदली बेलेट यूनिट
सिहोरा विधानसभा में शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं ने सुबह के समय गजब का उत्साह दिखाया, लेकिन दोपहर बाद सिहोरा विधानसभा के मतदान केन्द्र या तो सूने रहे या फिर इक्का-दुक्का मतदाता मतदान के लिए पहुंचे। 6 पोलिंग बुथों पर तकनीकी गडबडी के चलते बेलेट यूनिट और दो जगह व्हीव्हीपेट बदली गई। पांच बजे के बाद मतदान केन्द्र में कुछ भीड जरूर नजर आई। शाम 5 तक बजे तक सिहोरा विधानसभा में 62 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिषत 66 फीसद पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में तेज धूप से बचने मतदाता सुबह से मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे। 9 बजे तक सिहोरा नगर के मतदान कंेद्रों में मतदाताआंे की लंबी लाइन देखने को मिली। वोटिंग को लेकर मतदाताओं खासकर महिलाआंे को उत्साह देखने को मिला। सिहोरा नगर के आदिवासी वरिष्ठ बालक छात्रावास, पंडित सूरज प्रसाद कुररिया, आदिवासी बालक आश्रम खितौला बस्ती, शासकीय एकीकृत पूर्व माध्यमिक शाला खितौला बाजार में मतदान करने मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही।
6 पोलिंग बूथ में बदली गई ईव्हीएम
लोकसभा चुनाव में तकनीकी गडबडी के चलते पोलिंग बूथ क्रमांक 28, 83, 212, 225, 283, 239 में बेलेट यूनिट को बदला गया। बेलेट यूनिट बदलने के कारण कुछ देर के मतदान रूका रहा। वहीं पांच जगहों पर व्हीव्ही पेड को बदला गया।
बुजुर्गों और दिव्यांगों में दिखा उत्साह
तेज धूप और गर्मी के बावजूद बुजुर्गों और दिव्यांगों में लोकसभा चुनाव को लेकर गजब को उत्साह देखने को मिला। दिव्यांग और बुर्जुग मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। जहां व्हील चेयर के जरिए उन्हें ईव्हीएम तक ले जाया गया। तेज गर्मी और धूप के कारण बुर्जुग मतदाता सुबह के समय ही मतदान कंेद्र परिजनांे के साथ पहुंचे।