सूने घर का ताला तोड़कर दिन दहाड़े चोरों ने किया हाथ साफ

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग – गोपालपुर चौकी के अंतर्गत करंजिया विकासखंड की ग्राम पंचायत खम्हार खुदरा के शहेजना गावं मे शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े अज्ञात चोरो ने सूने घर में धावा बोलकर नगदी एवं जेवरात पार कर दिए । जानकारी के मुताबिक गांव का निवासी गेन्द लाल पिता समारू सिहं उम्र 45 वर्ष घर मे ताला लगाकर कही गया हुए था इसी बीच तीन अज्ञात चोरों ने सूने घर होने का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे। तथा इस घटना के दौरान चोरों का एक साथी मोटर साईकिल से घर के बाहर खडा रहा।अन्य दो युवकों ने अन्दर गोदरेज आलमारी का लाक तोड कर अलमारी में रखे पुराने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए करीबन 85हजार रुपए पर कर दिए। घटना पुलिस को दी गई जिसके बाद जानकारी लगते ही पुलिस ने चारो की तलाश में चारो तरफ घेरा बंदी कर सरगर्मी से पता साजी शुरू कर दी ।घटना के सुराग जुटाने हेतु पुलिस द्वारा डॉग स्कॉड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट तथा साईबर विभाग की मदद ली जा रही हैं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा नाका बंदी कर एव रोड ब्लाक कर सघन चैकिगं चलाई जा रही है और अज्ञात अरोपियो की तलाश की जा रही है

Comments (0)
Add Comment