सूर्यकुण्ड धाम में मनाई गई रंगपंचमी

 

रेवांचल टाइम्स मण्डला। शनिवार को सकवाह ग्राम में स्थित सूर्यकुण्ड धाम में श्री श्री 1008 भारती जी महाराज मुख्य संचालक समिति एवं ब्रम्हमुहूर्त आरती सेवादार के माध्यम से ब्रम्हमुहूर्त आरती पश्चात 3:45 बजे रंगपंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें धूमधाम से हनुमान लला को रंग गुलाल अर्पित कर रंगपंचमी पर्व मनाया गया। जिसमे सभी भक्त भक्ति तथा होली के रंग मे रंगे नजर आये, यहां दूध, दही, गोबर, माटी, नर्मदा जी के जल से रंग घोल कर रंग वर्षा राधाकृष्ण नृत्य रंग लाल मिलन फाग गायन भक्तों को मंदिर आशीर्वाद के रूम मे गुलाल वितरण एवं प्रसादी वितरण किया गया

Comments (0)
Add Comment