सेंट-आरसेटी मंडला में शॉप कीपर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

 

 

मंडला 12 जनवरी 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आरसेटी) मंडला द्वारा 6 दिवसीय शॉप कीपर का प्रशिक्षण 6 से 11 जनवरी तक आयोजित किया गया। आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों की कुल 41 महिलाओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें दिव्यांगजनों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही। प्रशिक्षण के माध्यम से सफल उद्यमी के गुणों की जानकारी प्रदान की गई एवं क़ारोबार संबंधित चुनौती एवं उनके निराकरण की चर्चा की गई। साथ ही बैंकिंग, बीमा संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

Comments (0)
Add Comment