स्केटिंग खिलाड़ी माही नूर नेशनल प्रतियोगिता में दिखायेगी अपना हुनर

मैसूर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शहर के 7 खिलाड़ी लेंगे भाग

स्केटिंग खिलाड़ी माही नूर नेशनल प्रतियोगिता में दिखायेगी अपना हुनर

मैसूर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शहर के 7 खिलाड़ी लेंगे भाग

शहर में स्केटिंग को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। स्केटिंग को लेकर छोटे-छोटे बच्चे कई नए नए प्रयोग कर रहे हैं। कोई स्केटिंग के साथ नृत्य कर रहा है, तो कोई स्टंट। छोटी उम्र से ही इस क्षेत्र में बच्चों का रुझान बढ़ रहा है।हाल में शहर के बच्चों ने स्केटिंग में बेहतर प्रदर्शन किया और शहर को गौरवांवित किया है। इसी क्रम में शहर के 7 खिलाड़ियों का चयन 5 दिसंबर से मैसूर में आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शहर के गलगला मुमताज बिल्डिंग क्षेत्र में रहने वाले सौहेल उस्मानी उर्फ राजा और इकरा फातिमा की पुत्री माही नूर ने पिछले पांच सालों की कडी मेहनत नेशनल में जगह बनाई है। माही को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

शहर के भंवरताल गार्डन में स्थित स्केटिंग ग्राउंड में सभी खिलाड़ियों को विजय स्केटिंग एकेडमी के कोच विजेन्द्र लोधी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विजेंद्र स्वयं राष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग खिलाड़ी रह चुके हैं। बच्चों को ये स्केटिंग की बारीकियों को सिखाने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment