स्पेशल डीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव पंहुची जबलपुर

आईजी आफिस में की अपराधों की समीक्षा

स्पेशल डीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव पंहुची जबलपुर

आईजी आफिस में की अपराधों की समीक्षा

संभाग के सभी एसपी व पुलिस अधिकारी हुए शामिल

गंभीर अपराधों को जल्द से जल्द निपटने के दिए निर्देश

विशेष पुलिस महानिदेशक, महिला सुरक्षा एवं अजाक, पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव शुक्रवार को आईजी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने जबलपुर जोन के महिला एवं अनुसूचित जाति- जनजाति संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में संभाग के सभी एसपी व पुलिस अधिकारी उपस्थित हुये। बैठक में महिला अपराधों की समीक्षा करते हुये प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में महिलाओं व अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित गंभीर अपराधों को जल्द से जल्द निपटाये और गुंडे-बदमाशों पर नजर रखें। थानों में पीड़ितों की शिकायतों पर गंभीरता बरती जाये। जिससे जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल न हो।

#breakingnews#crime#crimenews#jabalpur#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment