रेवांचल टाइम्स अंजनी मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में ग्राम पंचायत स्टाफ के द्वारा एवं सरपंच महोदय के उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक खेरमाई भवन के अंदर एवं आसपास झाडू लगा कर साफ सफाई की गई एवं बस स्टैंड में साफ सफाई कर रैली के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाए स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों तक जागरूकता सन्देश देते हुए प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें उपस्थित शिवकुमार मरावी सरपंच, हीरा सिंह राठौर सचिव, मनोज कुमार धुर्वे पेसा मोबेलाईजर, अंतराम मरावी ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत के पंचगण, अमरू बंजारा, बुधिया यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग से हाई स्कूल से गिरजा शंकर बघेल प्राचार्य, मानिक सोनवानी अतिथि शिक्षक एवं उनके साथीगढ़ की उपस्थिति में आज स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम मनाया गया एवं साफ सफाई की गई।