स्वालंबन एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु दिया गया महिला सिलाई का प्रशिक्षण

 

मण्डला 1 मार्च 2024

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आरसेटी) मंडला द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सेंट आरसेटी मंडला में स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को महिला सिलाई का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें कुल 70 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सलवार सूट, लेगी, स्कूल ड्रेस इत्यादि डिजाइनदार आकर्षित वस्त्र बनाने और उद्यमी विकास के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक मूल्यांकन लिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक लोन एवं बीमा की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक सुजय कुमार, डायरेक्टर राजेश रॉय कार्यक्रम समन्वयक राजीव शर्मा, एफएलसीसी के. के. अवस्थी, यश मोहन उसराठे एवं अमित यादव आरसेटी स्टाफ उपस्थित हुए।

Comments (0)
Add Comment