रेवांचल टाईम्स – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना में केरम व शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राचार्य एच एन जाटव की उपस्थिति में सोनम, लखन, नितेश, रितिका, अमन, घनश्याम, कृष्णा का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।
नोडल अधिकारी एस.पी.नाना स्वीप टीम अवधेश अवस्थी, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, आशीष दुबे, संजय सोनी, अजय श्रीवास्तव, मो. राशिद फारूकी सहित स्टाँफ मनोज शर्मा, विजय राठौर, विनय जैन, मदन, विजय बघेल, भावना दुबे, माधवी शर्मा सहित छात्र-छात्राओं ने “सात मई को एक ही काम, सबको करना है मतदान” नारे लगाये।