जबलपुर – एम आई सी बैठक में कई विकास कार्यो के प्रस्ताव पास
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का रास्ता साफ
जबलपुर मेंयर इन काउंसिल की बैठक महापौर जगह बहादुर सिंह अनु की अध्यक्षता में हुई । जिसमें कई विषयों के प्रस्ताव की अनुमति सदस्य द्वारा दी गई है । महापौर के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार जबलपुर शहर 5 वी रेकिग के अंदर आने की उम्मीद है। वही पिछाले बार 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 32 वे स्थान पर जबलपुर आया हुआ था। वही देश के अ॑दर सर्वेक्षण में 13वां स्थान जबलपुर ने प्राप्त किया था। सर्वेक्षण टीम ने सफाई व्यवस्था को लेकर संतोष प्रकट किया है। वही तेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया को लेकर भी बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही पुराने बस स्टैंड, दमोह नाका बस स्टैंड और सिविक सेंटर की नगर निगम की जमीन पर जन भागीदारी के तहत निर्माण कार्य करने का भी निर्णय सभी सदस्यों द्वारा लिया गया है । जिससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति के साथ शहर में तेजी के साथ विकास कार्य भी हो सकेंगे ।।बैठक में अन्य विषयों पर भी सहमति बनाई गई है।