अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला ग्राम सालीवाड़ा में चकोर नदी के पास एक व्यक्ति ने पलाश के झाड़ में फाँसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी नैनपुर विकासखंड के ग्राम सालीवाड़ा में चकोर नदी के पास एक व्यक्ति ने अपने ही खेत मे लगे पलाश के झाड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतक गणेश नंदा उम्र 50 वर्ष जो शादी में केटरिंग का काम करता था। और आज सुबह अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए पास में नदी की ओर गया, उसी समय मृतक ने खेत जो कि घर के पास में ही है जाकर पलाश के झाड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों द्वारा नैनपुर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुचकर व्यक्ति को को नीचे उतारा एवम पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment