अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पुलिस बनी रक्षक – गौ पुत्र दिलीप चन्दौल

रेवांचल टाईम्स – मंडला, कटरा बाईपास के पास एक अज्ञात ट्रक ने एक गाय माता को ठोकर इस कदर मेरी कि उसका पैर जाघ के पास से टूट गया एवं शरीर के अन्य जगह से घायल हो गई सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली मंडला की पुलिस घटना स्तर तक पहुंची पहुंचकर स्टाफ से ही रज्जन भाई ने तुरंत माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाई गो पुत्र दिलीप चंद्रौल को फोन लगाकर जानकारी दी एवं सभी पुलिस स्टाफ के द्वारा बीच रोड से गाय माता को उठाकर किनारे में किया गया जानकारी लगते ही गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने तत्काल अस्पताल पशु विभाग पहुंचकर डॉक्टर सुरेन्द्र तेकाम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे एवं गाय माता का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं पर डॉक्टर तेकाम ने बताया कि हड्डी जाग के पास से टूट गई है प्राथमिक उपचार के बाद गाय को पशु मालिक के घर पहुंचाया गया वहीं पर गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने आम गाड़ी चालकों से एवं मालिकों से निवेदन किया है कि गाड़ी की गति कम करके चलाएं ताकि ऐसी घटनाएं न हो एवं पशुपालकों को भी हिदायत दिया कि आप गाय बैलों को सड़क में ना आने दे इसमें सबसे ज्यादा गलती पशुपालक की है यह बात पशुपालक को बोली वहीं दिलीप चन्दौल ने सभी पुलिस स्टाफ का धन्यवाद अदा किया आज आम जन सहयोग एवं पुलिस स्टाफ से एस आई खेमराज राणा, रज्जन, दीपांशु, हन्नू मार्को , दुर्गेश,मुकेश,दिनेश झरिया,मनीष सोनी एवं माहिष्मती को सेवा रक्तदान संगठन से गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल,बब्बल खारया,पंकज मलिक, विवेक परिहार, राहुल जैन, हरिशंकर नामदेव रहे उपस्थित

Comments (0)
Add Comment