दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडल। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पृथ्वी के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है, बुधवार को ब्रेन चाइल्ड एकेडमी के विद्यार्थियों ने वार्षिक शैक्षिक फील्ड ट्रिप के दौरान वन विभाग के “अनुभूति कार्यक्रम” में भाग लिया। विद्यार्थियों का वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बहुत उत्साह से स्वागत किया गया और उन्हें शिक्षात्मक किट्स वितरित किए गए। छात्र-छात्राओं को सफारी गाड़ियों के माध्यम से कान्हा कोर क्षेत्र पर जंगल सफारी पर ले जाया गया, वन्यजीवों के संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए शैक्षिक प्रकृति ट्रेकिंग और जंगल में ट्रेनिंग दी गई, प्राकृतिक कक्षा ने प्रकृति और उसके महत्व,वन्यजीव और उसके संरक्षण,वन विभाग के विवरण और इसके संगठनात्मक संरचना,विभिन्न स्तर के वन अधिकारियों की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ,वन विभाग में केरियर आदि को शामिल किया,फील्ड ट्रिप के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे की ड्राॅइंग,निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित रही,छात्र-छात्राओं द्वारा वन्य जीवन पर आधारित शैक्षणिक सीढ़ी और बिंगो जैसे खेल खेले गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को वन्य जीवन के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई एवं वन विभाग की तरफ से पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण किया गया। शैक्षणिक फील्ड ट्रिप का मार्गदर्शन और निगरानी वन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री नरेश सिंह यादव और वन विभाग के रेंज ऑफीसर श्री वीरेंद्र ज्योतिषी के कुशल निर्देशन में किया गया जो निरंतर फील्ड ट्रिप को संचालित करते रहे हैं। फील्ड ट्रिप का समन्वय ब्रेन चाइल्ड एकेडम के निर्देशक निशांत शुक्ला और डॉ दिव्या शुक्ला ने किया।इस शैक्षणिक फील्ड ट्रिप के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं की मनोवृत्ति में प्रकृति के संरक्षण के बीज बोए गए ताकि हमारी पृथ्वी की बहुमूल्य विरासत की रक्षा प्रेमभाव से की जा सके ।