अनुभूति कार्यक्रम मे स्कूली छात्राओं ने जाना प्राकृतिक संरक्षण संवर्धन को….

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स – ईको पर्यटन विकास निगम मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा प्रति वर्ष अनुभूति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में वन परिक्षेत्र सामान्य के अंतर्गत दिनांक 24 जनवरी 2024 को जंगल क्षेत्र सिद्ध घाट के समीप वर्ष 2023 -24 का अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर राकेश कुमार गुरुदेव एसडीओ फॉरेस्ट, अमित सोनी रेंजर, शिवानी बघेल ट्रेनर,इंद्रजीत परते डिप्टी रेंजर ,सुमंत यादव वनरक्षक व ट्रेनर ,रमाशंकर महोबिया रफीक खान, राकेश आत्मपूज्य, स्वप्निल उपाध्याय ,विकराल बघेल पत्रकारों की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन सिद्ध घाट के समीप आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला की 30 बच्चों, शासकीय हाई स्कूल बगलई के 30 बच्चे, शासकीय हाई स्कूल गंगाटोला के 19 बच्चे ,और सीएम राइज स्कूल केवलारी के 25 बच्चों ने जंगल में अनुभूति कार्यक्रम में भाग लिया एवं पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के अनुसार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी के 30 बच्चे, शासकीय हाई स्कूल बगलई के 30 बच्चे , शासकीय हाई स्कूल गंगा टोला के 19 बच्चे और सीएम राइज स्कूल केवलारी के 25 बच्चों ने जंगल में अनुभव अनुभूति कार्यक्रम में भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी,द्वितीय पुरस्कार शासकीय हाई स्कूल बगलई और तृतीय पुरस्कार सीएम राइज विद्यालय ने प्राप्त किया । विद्यालय मे बच्चो के साथ पहूंचे शिक्षको, शिक्षिकाओं एवं वन विभाग के कर्मचारीयो ने जंगल सफारी और पिकनिक का आनंद लिया।

Comments (0)
Add Comment